"इतिहास - दृष्टि बदल चुकी है...इसलिए इतिहास भी बदल रहा है...दृश्य बदल रहे हैं ....स्वागत कीजिए ...जो नहीं दिख रहा था...वो दिखने लगा है...भारी उथल - पुथल है...मानों इतिहास में भूकंप आ गया हो...धूल के आवरण हट रहे हैं...स्वर्णिम इतिहास सामने आ रहा है...इतिहास की दबी - कुचली जनता अपना स्वर्णिम इतिहास पाकर गौरवान्वित है। इतिहास के इस नए नज़रिए को बधाई!" - डॉ राजेंद्र प्रसाद सिंह


23 May 2016

Megh Bhagat Freedom Fighters - मेघ भगत स्वतंत्रता सेनानी

Narpat Singh.jpg
स्वतंत्रता सेनानी मास्टर नरपत सिंह जिन्हें श्रीमती इंदिरा गाँधी ने ताम्रपत्र भेंट किया था
इसी ब्लॉग पर ऊपर बने एक पृष्ठ Our pioneers पर कभी लिखा था कि हिमाचल प्रदेश के मेघ भगतों में एक सज्जन श्री नरपत सिंह जी स्वतंत्रता सेनानी थे जिसकी सूचना दीनानगर की अनीता भगत ने दी थी. मेघ भगतों में किसी के स्वतंत्रता सेनानी होने की यह पहली जानकारी थी जो मुझे मिली. फिर दिल्ली के एक श्री अमींचंद का नाम ताराराम जी के माध्यम से सामने आया जिसके बारे में श्री आर.एल. गोत्रा जी ने सूचनाएँ दीं. दिल्ली के श्री मोहिंदर पॉल जी ने एक अन्य मेघ भगत श्री रामचंद जी के हवाले से सूचित किया था कि अमीं चंद जी स्वतंत्रता सेनानी थे. अमीं चंद जी ने पृथ्वीसिंह आज़ाद के साथ कुछ देर तक कार्य किया. उन्होंने 'हरिजन लीग' नाम की एक संस्था भी बनाई थी. इस बीच ताराराम जी ने एक अन्य सज्जन प्रभ दयाल भगत का संदर्भ भेजा जो ऊना से थे और स्वतंत्रता सेनानी थे (ब्राउज़र-यूआरएल सहित एक स्क्रीन शॉट) नीचे लगा दिया है. लेकिन इनके बारे में ज़्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं हो पा रही है. मेघ भगतों के कुछ वाट्सएप ग्रुपों से अनुरोध किया गया है कि इनके बारे में जानकारी प्राप्त होने पर मेरे इस जी-मेल पते bhagat.bb@gmail.com पर भेजने की कृपा करें. यदि इनके 'मेघ' होने का प्रमाण मिल जाए तो हमारे समुदाय के तीन ऐसे मेघों के बारे में पक्का प्रमाण हो जाएगा कि वे स्वतंत्रता संग्रामी (Freedom Fighter) थे. होशियारपुर ज़िले में मेघ समाज बहुत देर से बसा है इसकी पुष्टि हो चुकी है.


मास्टर नरपत सिंह.png
क्योंकि पढ़े-लिखे मेघों में से कुछ ने ही अपनी जानकारी, अपने अनुभवों और अपने कार्य के बारे में लिखा है इसलिए मेघ भगत जाति के बारे में लिखते समय कुछ प्रमाणों को जोड़ कर कुछ अनुमान भी लगाना पड़ता है. उक्त स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में अपने अतिरिक्त अनुमान यहाँ दे रहा हूँ.

जिस प्रकार एडवोकेट हंसराज भगत होशियारपुर के श्री मंगूराम मुगोवालिया और आदधर्म से प्रभावित थे उससे लगता है कि होशियारपुर के ही संतरामबीए जो मेघ थे और आगे चल कर जिन्होंने जातपात तोड़क मंडल बनाया, वे भी आदधर्म आंदोलन को किसी न किसी रूप में जानते होंगे. नरपत सिंह जी के बारे में भी अनुमान लगाना कठिन नहीं है कि वे भी होशियारपुर और ऊना में चल रहे सामाजिक परिवर्तन से वाकिफ़ थे. ये सभी किसी न किसी रूप में आर्यसमाज के संपर्क में रहे और क्योंकि राजनीतिक दल के रूप में उन दिनों कांग्रेस का बोलबाला था इसलिए वे कांग्रेस और उसके आंदोलनों से प्रभावित रहे होंगे. नरपत सिंह जी ने दिल्ली के एक डीएवी स्कूल में अध्यापन कार्य किया था. उन्हें हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस की राज्य सरकार और इंदिरा गाँधी की केंद्र सरकार ने ताम्रपत्र भेंट किए हैं.


एडवोकेट हंसराज भगत 1937 में मंगूराम जी के आदधर्म संगठन के समर्थन से पंजाब विधान परिषद के सदस्य बने. मंगूराम जी 1946 में पंजाब विधान परिषद के सदस्य रहे और संतराम बीए भी 1946 में पंजाब विधान परिषद के सदस्य बने. यहीं से एक और तार आ जुड़ता है कि मंगूराम मुगोवालिया ग़दर पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से थे. होशियारपुर के मेघों के बारे में जानकारी लेते समय इस लीड पर भी कार्य करना बेहतर होगा.


10 May 2016

Ambedkar, Megh Bhagats and 'Woh' - अंबेडकर, मेघ भगत और 'वो'

ताराराम जी ने एक और ‘मेघ भगत’ को खोज निकाला जो दिल्ली में रहते थे और दिल्ली में मेट्रोपॉलिटन कॉउंसिल के मेंबर (MLA) थे. उनका नाम भगत अमींचंद था. वे अंबेडकर का विरोध करने वाले आर्यसमाजियों में से थे. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार कम से कम दो मेघ भगत - श्री हंसराज भगत और श्री संतराम बी.. ऐसे लोगों में थे जिन्होंने डॉक्टर अंबेडकर के साथ मिल कर का किया और उनके कार्य की अहमियत को जाना और समझा. इन दोनों ने राजनीतिक जीवन जिया. इधर मेघ भगत समाज के बहुत कम लोगों ने उस समय डॉक्टर अंबेडकर को सही तरीके से समझा. एक तो शिक्षा कम थी दूसरे समुदाय में आमतौर पर यह भरम फैला था कि 'डॉ. अंबेडकर चमार जाति से हैं' यानि अंबेडकर को सहज स्वीकार करने में रुकावट खड़ी कर दी गई. इस बीच चमार समुदाय ने डॉ. आंबेडकर को अपनाया और आज राजनीतिक और सामाजिक रूप से वो मेघों के मुकाबले कहीं अधिक मज़बूत दिखता है.

अब इस बात को भारत भर के लोग जानते हैं कि डॉक्टर अंबेडकर ने अनुसूचित जातियों, जनजातियों और अन्य समुदायों के साथ-साथ महिला समाज की आज़ादी के लिए बहुमूल्य कार्य किया. वे राष्ट्र निर्माण के लिए कार्य कर रहे थे. उन्होंने आज़ादी को बरकरार रखने के लिए संविधान में कई ज़रूरी बातें जोड़ीं ताकि आज़ादी सुरक्षित रहे. दूसरी तरफ वही डॉ. अंबेडकर हैं जिनके नाम को मेघ भगत समुदाय के मन में जगह बनाने में इतना समय लग गया. इस बीच अंबेडकर दुनिया के बड़े विद्वानों में शामिल कर लिए गए. लोग उन्हें 'विश्वरत्न' तक कहने लगे हैं.

शुरुआती तौर पर आर्य समाज ने मेघों की शिक्षा का इंतज़ाम किया जो तारीफ़ के लायक काम था. लेकिन आगे चलकर उसी आर्यसमाज ने मेघ भगतों का इस्तेमाल अपने मनुवादी एजेंडा (agenda) के लिए किया. मेघों का शुद्धिकरण करके उन्हें हिंदू कहा और हिंदू कह कर हिंदू जातियों में सबसे निचले पायदान पर रख दिया. इससे उनके सामाजिक स्तर में कोई बेहतरी तो क्या होनी थी लेकिन फिर भी पूना पैक्ट के बाद आगे चल कर संविधान में दिए गए नुमाइंदगी (representation) के अधिकार की वजह आरक्षण के नाम से जो हक़ मिले उससे मेघ भगत रक्की कर पाए.  

हिंदुओं की जाति व्यवस्था के विरुद्ध आंदोलन छेड़ने वाले डॉक्टर अंबेडकर का रास्ता रोकना मनुवादी आर्यसमाज का लक्ष्य था जिसका सबूत संतराम बीए द्वारा गठित ‘जातपात तोड़क मंडल’ के तत्वाधान में प्रस्तावित सेमिनार के रद्द होने के इतिहास में दर्ज है.

मेघ भगतों में पैठ बना चुके आर्यसमाज ने मेघ जाति में से बनाए अपने आर्यसमाजी पंडितों (पुरोहितों) का इस्तेमाल डॉक्टर अंबेडकर (जो ख़ुद मेघवंशी थे) के ख़िलाफ़ प्रचार करने के लिए किया. इस संदर्भ में डॉ. ध्यान सिंह ने अपने शोधग्रंथ ‘पंजाब में कबीरपंथ का उद्भव और विकास’ (अध्याय-3) में इस बात का विशेष उल्लेख किया है कि आर्यसमाज ने मेघों का शुद्धिकरण करके उन्हें हिंदू दायरे में लाने का कार्य इसलिए किया था ताकि सियालकोट के इलाक़े में मुसलमानों के मुकाबले हिंदुओं की संख्या बढ़ी हुई दिखा कर अंग्रेजों से कुछ फ़ायदा लिया जाए. यह संदर्भ कई मायनों में अहमियत रखता है. ख़ैर! कुछ मेघ पुरोहित जाने-अनजाने आर्यसमाज की उस योजना का हिस्सा बने और कुछ ने बेहतर जानकारी मिलने के बाद अपना रास्ता अलग भी कर लिया. बहुतों ने समझ लिया कि आर्यसमाज और मेघ समाज दरअसल दो अलग-अलग नावें हैं.


अब आर्यसमाजी भगत अमीचंद पर लौटते हैं. वे पढ़े-लिखे नहीं थे लेकिन वे भाषण बहुत अच्छा करते थे. वे मेघ जाति से थे. उनकी आर्थिक-सामाजिक पृष्ठभूमि कमज़ोर थी. कांग्रेस और आर्यसमाज से जुड़ने के बाद वे MLA बने. उनकी माली हालत बेहतर हुई. आर्यसमाजियों द्वारा लिखे साहित्य में संभव है उसका विस्तृत उल्लेख हो. श्री अमींचद जी व्यक्तिगत रूप से डॉ. अंबेडकर को मिले थे और उन्होंने डॉ. अंबेडकर का विरोध करने के लिए माफी माँगी थी, इसका उल्लेख सोहन लाल शास्त्री की पुस्तक 'बाबा साहब के संपर्क में 25 वर्ष' में मिलता है.

(विशेष नोट: श्री आर.एल. गोत्रा ने मैसेंजर के द्वारा यह जानकारी भी भेजी हैः- "Factors that might have influenced the behaviour of Amin Chand:-
I had heard that Congressites who were also associated with Jaat-Paat Torhak Mandal had arranged his marriage with a Brahmin lady whose thinking (perhaps) might have had some impact over Amin Chand. He was jailed for some period for participating in the 'Bharat Chhorho Movement' launched by Gandhi in 1942.
For information.")
श्री अमीं चंद भगत सन 1952 के आम चुनावों में निर्विरोध दिल्ली सीट से चुने गए थे.
सुना है कि श्री अमीं चंद को स्वतंत्रता सेनानी का दर्जा मिला था. (इसकी पुष्टि बाकी है).

(उक्त जानकारी के संयोजन में श्री ताराराम, श्री रतनलाल गोत्रा और भगत गोपी चंद जी के पुत्र (श्री मोहिंदर पॉल) और गोपीचंद जी के दामाद श्री रामचंद्र का योगदान है. इन सभी का हृदय से आभार)