"इतिहास - दृष्टि बदल चुकी है...इसलिए इतिहास भी बदल रहा है...दृश्य बदल रहे हैं ....स्वागत कीजिए ...जो नहीं दिख रहा था...वो दिखने लगा है...भारी उथल - पुथल है...मानों इतिहास में भूकंप आ गया हो...धूल के आवरण हट रहे हैं...स्वर्णिम इतिहास सामने आ रहा है...इतिहास की दबी - कुचली जनता अपना स्वर्णिम इतिहास पाकर गौरवान्वित है। इतिहास के इस नए नज़रिए को बधाई!" - डॉ राजेंद्र प्रसाद सिंह


18 February 2011

I dream of Megh University, Megh Bank....


सपना देखना सभी का अधिकार है. इसकी अहमियत समय-समय पर संतों ने और मैनेजमेंट गुरुओं ने बताई है. मन की कार्यप्रणाली का यह ऐसा रहस्य है कि कई लोगों ने सपना दिखाने को एक व्यवसाय के तौर पर अपनाया है. इनमें समझदार ज्योतिषी भी शामिल हैं और साहित्यकार भी. पिछले दिनों डेविड श्वार्ट्स की लिखी एक पुस्तक देखी जिसका शीर्षक था बड़ी सोच का बड़ा जादू (The Magic of Thinking Big). यह पुस्तक दुनिया के best sellers में से एक है. पन्ने उलटे-पलटे. कुल मिला कर यह सपने जगाने वाली किताब लगी. प्रभाव प्रभाव दिखने लगा. सपने जगने लगे.

तुरत मन में विचार आया कि मुझे एक सामाजिक संस्था ने मेघ-भवन का सपना दिखाया था. मेरी ख़्याली उड़ान कभी-कभी मेघ-भवन से भी आगे जाकर मेघ इंजीनियरिंग कालेज, मेघ मेडिकल कालेज, मेघ फार्मास्युटिकल्स तक जाती थी. अब मेघ यूनिवर्सिटी का सपना भी देखने लगा हूँ. यूनिवर्सिटी एक विद्यामंदिर है जिसकी अहमियत है. उसके साथ एक और सपना जुड़ रहा है एक कमर्शियल बैंक का दि मेघ बैंक. एक मेघ नगर भी तो हो सकता है जिसमें सभी समुदायों के लोग प्रेमपूर्वक रहते हों.

मन है कि रुकने का नाम नहीं लेता. एक वास्तविक सा थ्री-डी सपना देखता हूँ - हजार एकड़ में फैले कबीर मंदिर का और हजारों एकड़ में फैले मेघ-मंदिर का जहाँ प्रतिवर्ष मेघ-महाकुंभ का भव्य मेला लगता है. सभी मेघ प्रकाश में धुले से यहाँ आते हैं जिनमें एकता है और जो सर्वसाधन संपन्न हैं. ऐसे सपने बहुत से हैं.....और भी आ रहे हैं.....

क्या आप भी ऐसे सपने देखते हैं? आज से ज़रूर देखें. विश्वास कीजिए उन पर कार्य भी होने लगेगा.


MEGHnet

8 comments:

  1. Thanks for inspiring us sir..........hum apke sapke sapno ko sakar karne me har kadam par aap ka sath denge.......it's our promise.
    Thanks sir

    ReplyDelete
  2. A beautiful dream indeed . May your dream COME TRUE .

    ReplyDelete
  3. आदरणीय भूषण जी ,
    बहुत बढ़िया ! सपने देखना अच्छी बात है , पूरे भी होते हैं |
    जो सपने ही नहीं देखेगा , उडान कैसे भरेगा ?

    ReplyDelete
  4. Dear Bhusanji, nice post-
    Dhammachar-and karam ko juhar-Today is celebration of our Dada shree Dhani Matang Dev Birth festival occasion--the matang dev was grand father of the Mamai; We are celebrating in Sindh, Jamnagar,kutch and Mumbai--and other part of india also;

    JAY DHANI MATANG DEV"
    Dr Nitin Jamnagar

    ReplyDelete
  5. प्रेरणा और कर्म की तरफ प्रवृत करती पोस्ट ...शुभकामनायें

    ReplyDelete
  6. लगता हैं आपको और मुझे सपने साथ-साथ ही आते हैं। समाज के लोग एक स्थान पर छात्रावास बनाना चाहते हैं। मेरा सुझाव था कि छात्रावास के साथ साथ मेघवाल विद्यापीठ की स्थापना की जाए। मेरा सुझाव हैं कि मेघवाल इतिहास शोध संस्थान भी स्थापित किया जाएं।

    ReplyDelete
  7. • “Think big, think fast, think ahead. Ideas are no one’s monopoly” - Dhirubhai Ambani

    ReplyDelete