(1)
कहते हैं कि कोई भी लंबी बीमारी हो वह व्यक्ति के विचार और
चिंतन को प्रभावित करके जाती है.
परसों ही देखा कि लंबी
बीमारी के दौरान बेटे अभय ने मेबाइल पर मेरी फोटो ले रखी है. तीन-चार फोटो को छोड़ दें तो बाकी
के बारे में मुझे पता नहीं कब खींची
गई.
बस इतना याद है कि मैं
बाथरूम में गिर गया था. जब एंबुलेंस से प्राइवेट अस्पताल 'इंस्कॉल' में ले जाया गया तब होश नहीं था. आईसीयू
में चार दिन रखा गया जिसके बारे में
कुछ विशेष याद नहीं. अभय को डॉक्टर ने कहा था कि- 'अभी कुछ कहना मुश्किल है'. बाद में बताया गया कि डबल नमूनिया है और
कि शरीर में सोडियम और पोटाशियम
का स्तर बहुत गिर गया है. सात-आठ दिन के बाद घर लाया गया जिसकी याद मुझे है. वज़न 48 किलो से भी कम रह गया था. ऐसा थोड़ा होश
में सुना था. सुन कर
गाँधी की याद हो आई. मैं मुस्करा उठा.
डेढ़ महीना घर पर इंतज़ार करने के बाद पीजीआई, चंडीगढ़ में कमरा मिला.
इस बीमारी की हालत के
दौरान मौत के साथ बेतक़ल्लुफ़ी और ज़िंदगी के साथ थोड़ी बेअदबी बनी रही जिस पर फकीर चंद जी का
प्रभाव दिख रहा था. मैं उस हालत में
अमन-चैन
से था. होश आई तो मुझे होश में देखने की चाह रखने वाले संबंधियों का अमन-चैन कठिन दौर में आ
गया. उन्हें कैसा लगा वे बेहतर जानते
हैं.
अभय का एक शैक्षिक वर्ष मेरी तीमारदारी की भेंट चढ़ गया.
उस हालत में कुछ समय
बिताने के बाद मेरे व्यवहार में यह परिवर्तन आया है कि मैं पहले जैसे ब्लॉग नहीं लिख पा रहा
हूँ ;) और विचार-चिंतन पर
संतई की छाया देख पा रहा हूँ.
;))
(2)
कल 18-05-2013 को रात लगभग 10.00 बजे Zee News चैनल पर मौत से पहले के आखिरी तीन मिनट के बारे में चिकित्साशास्त्र का मत दिखाया जा रहा था. उसके संदर्भ में कई बातें ज़ेहन में उतर रही हैं. मैं इस कार्यक्रम से काफी प्रभावित हुआ हूँ. इसमें दिखाई गई कुछ बातें मेरे कुछ अनुभवों से मेल खाती हैं.
कई वर्ष पूर्व एक पुस्तक पढ़ी थी जिसका शीर्षक था - 'Life After Death'. इसी विषय पर एक अन्य पुस्तक भी पढ़ी थी. इसमें लोगों के उन अनुभवों को दर्ज किया गया था जिन्होंने दावा किया था कि मर कर उन्हें क्या देखा और वे कैसे पुनः जीवन में लौट आए. अस्पताल के आईसीयू में चार दिन के बाद मैं यह दावा तो नहीं करता कि मैं मर कर लौटा हूँ लेकिन होश आने पर अहसास हुआ कि मुझे एक डिब्बे में सुरक्षित रखा गया है. उसके बाद दृष्यों का ताँता था जिसमें वह देखा जो कभी हुआ ही नहीं. उन दृष्यों के बारे में मैंने जिज्ञासावश बेटे और अन्य संबंधियों से प्रश्न पूछे. सभी ने कहा कि ऐसा तो कुछ नहीं हुआ. लेकिन मेरे लिए वे दृष्य इतने प्रत्यक्ष, ठोस और पुख़्ता थे कि उनका प्रभाव आज भी आता है. पता नहीं यह शब्द उपयुक्त है या नहीं, मैं उन्हें विभ्रम/मतिभ्रम (Hallucinations) कहता हूँ. उस बेहोशी या कौमा में जाने का रास्ता तो पता नहीं चला लेकिन वापसी धीमी और विभ्रम भरी थी. विभ्रम में भी स्वर्ग-नरक नहीं दिखे और न ही इस जन्म की रील दिखी. अगला या पिछला जन्म भी नहीं दिखा.
विभ्रम में जो देखा वह ऊलजुलूल और अस्पताल के चारों ओर बुना हुआ था. कभी वह सच लगता था कभी माया प्रतीत होता था. एक तरह का कंफ़्यूज़न मेरी भाषा, व्यवहार और स्मृति को प्रभावित किए था.
(3)
इसी संदर्भ में दो अन्य टर्म्स मैंने पढ़ रखी थीं. "Near Death Experience" और "Out of Body Feeling".
उक्त टीवी कार्यक्रम में "Near Death Experience" के कुछ उदाहरण दिए गए थे.
दिमाग़ ऑक्सीजन की कमी से मरना शुरू हो जाए तो उसे "Near Death Experience" कहा जा सकता है. ऐसे कई मामलों में ऑक्सीजन दे कर डॉक्टर मरीज़ को होश में (जीवन में) ले आते हैं. संभावित दुर्घटना से पहले कई बार व्यक्ति को लगता है कि वह अपना शरीर छोड़ कर वाहन में से उड़ भागा है. हवा में उड़ते जहाज़ में अचानक लाल बत्ती जल उठे और वह हिचकोले खाने लगे, तब भी इसका अनुभव हो सकता है. इसका कारण मृत्यु भय होता है जिससे दिमाग़ में एक तरह का कंफ़्यूज़न आ जाता है कि- 'अब क्या किया जाए'. अन्य शब्दों में दिमाग़ में शार्ट सर्कट की तैयारी शुरू हो जाती है. एक उदाहरण काफी होगा कि जब हम अचानक ठोकर खा कर गिर जाते हैं या दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं तब दिमाग़ में रोशनी भर जाती है. यदि होश में आँखें खुली रह जाएँ तो नज़र आने वाली चीज़ों का दृष्य अधिक प्रकाशमय हो जाता है. संभवतः इसे ही स्नायुप्रणाली का शार्ट सर्कट कहा जाता है.
विश्व में जहाँ कहीं भी योग पद्धति है उसमें प्रकाश को देखने की परंपरा है. यह एक सचेत या चैतन्य प्रयास होता है जो संभवतः "Near Death Experience" में ले जाता है. मुझे इसका कोई अनुभव नहीं.
जो व्यक्ति मृत्यु जैसी हालत से लौट कर अपना अनुभव बताता है उसके बारे में कहा जा सकता है कि वह जीवन में हुए अनुभव की बात कर रहा है. जो मृत्यु को प्राप्त हो गया उसे लौट कर मृत्यु के बाद का अनुभव कहते आज तक नहीं देखा गया. अतः 'Life After Death' ग़लत अभिव्यक्ति है और 'Near Death Experience वास्तविक एवं अधिक विश्वसनीय. दूसरे शब्दों में जो मरा ही नहीं, होश में आ गया, वह वास्तव में जीवन के दायरे से बाहर गया ही नहीं. जीवन की सीमा में ही था. कहने को मैं भी कह सकता हूँ कि मैं भगवान के घर हो आया हूँ जहाँ पूर्ण शांति थी. लेकिन यह मेरा कहा हुआ सूक्ष्मतम झूठ होगा क्यों कि जो मैंने देखा या अनुभव किया वह जीवन के दायरे में ही आता है चाहे वह शब्द हो, शब्द चित्र हो अथवा रूप, रंग या रेखाएँ हों.
मरने के बाद रूप-रंग-रेखाओं और अनुभवों का स्टोर रूम - दिमाग़ - या तो धरती में गाड़ दिया जाता है या अग्नि में जला दिया जाता है जो कुछ समय में नष्ट हो जाता है या नष्ट हो चुका होता है.
Zee News चैनल के उक्त कार्यक्रम में यह भी कहा गया कि दिमाग़ की मौत होने में तीन मिनट का समय लगता है और उन तीन मिनटों में व्यक्ति अपने जीवन की सभी घटनाएँ फिल्म की तरह देख जाता है. स्वप्न संसार में हुए अनुभवों के आधार पर बुद्धि इस बात को मान लेती है लेकिन तीन मिनट के बाद दिमाग़ की मृत्यु हो जाने के बाद यदि किसी को कोई अनुभव हुआ है तो उसका कोई रिकार्ड उपलब्ध नहीं है. हाँ, रोचक और भयानक कहानियाँ समाचार पत्रों, पत्रिकाओं, धार्मिक या अन्य पुस्तकों में लिखी मिल जाती हैं.
चिकित्सा विज्ञान ने 'मृत्यु के बाद के जीवन' के विषय में यदि कुछ कहा है तो वह मेरी जानकारी में नहीं है. लेकिन मैं जानना चाहूँगा.
बीमारी का वृतांत पढ़ा कि आपको कितना कष्ट हुआ उस समय ही ज्ञात हो जाता तो शीघ्र स्वास्थ्य के लिए कामना करते। 'अभय' का पढ़ाई का नुकसान हुआ यह जान कर दुख हुआ। हम आपके उत्तम स्वस्थ्य एवं सुखद जीवन की मंगलकामना करते हैं।
ReplyDeletev-v gd article.
ReplyDeleteमैंने भी अपने जीवन में कोई तीन बार प्रतक्ष्य मृत्यु का अनुभव किया है पर कोई सूक्ष्मतम झूठ बोलने की स्तिथि में नहीं हूँ.. इसलिए आप भी ज्यादा से ज्यादा आराम करे इन बातों पर ज्यादा न सोचे . हमारी क्षमता अति सीमित है हम पार नहीं पा सकते हैं. हाँ! अब जो है उसे संभालने की जरुरत है .
ReplyDeleteComments via facebook-
ReplyDeleteBharat Bhushan
क्या मृत्यु के बाद जीवन है? नहीं.
http://www.meghnet.com/2013/05/death.html
Om Bhagat, Jiwan Singh Bhagat, Rajesh Bhagat and 2 others like this.
Rattan Gottra- Nothing survives after death, except matter & energy out of which you grew out of your parents.
Vicky Chauhan- muje bhi yahi janna hein.........
Jeetu Shingrakhiya- Mere Gar Me Just Abhi Abhi Yahi Baat Chal Rahi Thi...
Vijay Sakolia- i dont know sir but in every religious says after death something happen
Rattan Gottra- @Vijay Sakolia. It is not a matter of 'something', it is a matter of deep sense of inquiry and sense of scientific temper through which we have to examine the subject to arrive at the truthfulness in this knowledgeable 21st century.
Rattan Gottra via Facebook- Vijay Sakolia Ji ! the end is long, long deep never ending sleep, provided you don't subscribe to the concepts of 'Atman' (soul) that was concocted by primitive religionists & if you are a rationalists, you know that you are a product of matter and energy both of which may change their form & can not be destroyed. So far as this theory of matter and energy is concerned, it is because of this theory that scientifically you grew out of your parents and your children out of you and your spouse. Hence, your children are the proof of continuance and not that of your so called 'Atman'. Atman means the self, which is associated by them with the supernatural 'spirit'. Actually & rationally what exactly is the 'spirit' in the positive sense? It is actually the natural goodness in human beings meant for the goodness of all on this planet; particularly, when in a way all on this planet are naturally (directly or indirectly) connected. That element of connectedness must not be arbitrarily linked with the supernatural phenomena called the 'spirit'. Like energy, explained above, matter also continues in the changed form.
ReplyDeleteWhat is after death it is Mysterious process..on one can explain the fact after death...all stories are just like Illusions....
ReplyDeleteDr Nitin Vinzoda Jamnagar..
सर जी प्रणाम ...आप अधिक अस्वस्थ है , जानकार दुःख हुआ | भगवान से प्रार्थना करता हूँ की आप को जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले | वेटे की पितृभक्ति वाकई सराहनीय है | जी टीवी के प्रोग्राम को मैंने भी देखा था | मौत के बाद ...जानने की उतसुकता हमेशा रहती है | आप की आशीर्वाद हम सब पर बनी रहे |
ReplyDelete