"इतिहास - दृष्टि बदल चुकी है...इसलिए इतिहास भी बदल रहा है...दृश्य बदल रहे हैं ....स्वागत कीजिए ...जो नहीं दिख रहा था...वो दिखने लगा है...भारी उथल - पुथल है...मानों इतिहास में भूकंप आ गया हो...धूल के आवरण हट रहे हैं...स्वर्णिम इतिहास सामने आ रहा है...इतिहास की दबी - कुचली जनता अपना स्वर्णिम इतिहास पाकर गौरवान्वित है। इतिहास के इस नए नज़रिए को बधाई!" - डॉ राजेंद्र प्रसाद सिंह


25 July 2014

Bhagat Vikas Sabha - भगत विकास सभा

भगत विकास सभा का गठन 09 मार्च 2003 को किया गया था और इसे दिसंबर 2003 में पंजीकृत कराया गया. भगत विकास सभा ने अक्तूबर 2011 में बच्चों के लिए कंप्यूटर लर्निंग केंद्र की स्थापना संत कबीर मंदिर, भार्गव कैंप, जालंधर में की. इस सभा के अध्यक्ष प्रो. कस्तूरी सोत्रा हैं. सभा ने 14-08-2011 को ज़रूरतमंद लोगों के लिए एक मैडिकल कैंप का भी आयोजन किया. इसी प्रकार योग शिविर भी इस सभा ने लगाए हैं जिससे लोगों को लाभ हुआ है. फिलहाल यह संस्था एक किराए की जगह में कंप्यूटर सेंटर चला रही है. इस सभा ने लगभग 350 बच्चों को कंप्यूटर में प्रशिक्षित कराया है. इस प्रशिक्षण के लिए नाममात्र फीस ली जाती है जिससे प्रशिक्षक के मानदेय, बिजली, कंप्यूटरों और परिसर के रखरखाव पर खर्च किया जाता है. सभा छात्रों को छात्रवृत्तियाँ भी प्रदान करती है. अब तक तीन योग शिविर और तीन मैडिकल कैंप आयोजित किए गए हैं. सभा की ये गतिविधियाँ लोक कल्याणकारी हैं और ये अन्य सामाजिक संगठनों के लिए एक दिशा देती हैंThe Sabha at present is running Computer Center at Kabir Nagar Gali No. V and has shifted its Computer Center from St.Kabir Mandir Bhargo Camp to Main Bazar Near Amar Da Aara, Bhargo Camp, Jalandhar.

भगत चूनी लाल, मंत्री, पंजाब सरकार और महिंदर भगत की उपस्थिति में

भगत चूनी लाल, मंत्री, पंजाब सरकार और महिंदर भगत की उपस्थिति में

बच्चों को कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र

योग शिविर

चिकित्सा शिविर

योग शिविर

ऑल इंडिया मेघ सभा, चंडीगढ़ के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में

No comments:

Post a Comment