In
a Hollywood movie an African origin character Mr. Kol says to his white boss,
"I know the black has to die first." Is it not ironical that a victim of
racism is saying so?
I
recollected this dialogue while reading a news regarding death of 24,000 children in Maharashtra State
last year. They died of malnutrition. In a civilized country citizens may die of malnutrition but they do not die of hunger as the government definition of hunger does not allow them to die of hunger. Moreover, malnutrition is not a matter of national shame.
Photographs show that children those who died were black, of course with straight hair. Nobody would have created a problem even if names of two ‘killers’ of children were published. The killers were Corruption and Indian Apartheid. We all know that the pattern of 'corruption' in the country is based on our own local 'apartheid' and racism/casteism.
Photographs show that children those who died were black, of course with straight hair. Nobody would have created a problem even if names of two ‘killers’ of children were published. The killers were Corruption and Indian Apartheid. We all know that the pattern of 'corruption' in the country is based on our own local 'apartheid' and racism/casteism.
हॉलीवुड की एक फिल्म में अफ़्रीकी मूल का एक पात्र 'मिस्टर कोल' अपने गोरे बॉस को कहता है, “मैं जानता हूँ कि पहले काले को मरना होगा.” रंगभेद के शिकार का ऐसा कहना मज़ेदार है न?
पता नहीं क्यों इसकी याद हो आई जब महाराष्ट्र राज्य में पिछले वर्ष 24000 बच्चों के कुपोषण से मरने की खबर छपी. एक सभ्य देश में नागरिक भूख से नहीं मर सकते क्योंकि सरकार की भूख की परिभाषा उन्हें भूख से मरने की अनुमति नहीं देती, हाँ वे कुपोषण से मर सकते हैं. और बच्चों का कुपोषण राष्ट्रीय शर्म का मुद्दा भी नहीं है.
फोटो बताते हैं कि मरने वाले बच्चे काले थे. जिन्होंने उनकी हत्या की है उन दो हत्यारों का नाम भी बता दिया गया होता तो कोई बवाल भी होने वाला नहीं था. हत्यारों में एक भ्रष्टाचार है और दूसरा भारतीय रंगभेद. सभी जानते हैं कि देश में भ्रष्टाचार का पैटर्न हमारे अपने स्थानीय 'रंगभेद' और वंशवाद/जातिवाद पर आधारित है.
अब क्योंकि पहले काले को ही मरना है सो थोड़ा अफ़सोस-ववसोस करते चलते हैं, बाकी फिर कभी सोचा जा सकता है कि अफ़सोस जताने का नया फार्मेट क्या हो.
कभी white man's burden जैसा भी तो कुछ होता था न?
ReplyDeleteरुडयर्ड किप्लिंग ने White man's burden नाम की कविता लिखी थी जिसके जवाब में Hubert Harrison ने लिखा था-
DeleteTake up the Black Man’s burden---
Until the tail is told,
Until the balances of hate
Bear down the beam of gold.
And while ye wait remember
The justice, though delayed
Will hold you as her debtor
Till the Black Man’s debt is paid.
उक्त कविता की याद दलाने के लिए आभार.
Great memory Sir...
DeleteThanks Dr. Divya. Hope God saves me from senile dementia. :))
Deleteबहुत सही ... आभार आपका
ReplyDeleteAmrita Tanmay ✆ to me
ReplyDeleteक्या आँकड़ा में शून्य ज्यादा लग गया है ..यदि नहीं तो ये केवल अफ़सोस जताने वाला नहीं है..स्तब्ध हूँ मैं..
यह सच है अमृता जी. यह लिंक देख लीजिएगा-
Deletehttp://www.afternoondc.in/city-news/24000-kids-killed/article_60179
यह हृदय विदारक है. हमारे गोदामों में अनाज सड़ रहा है.
यह पोस्ट के शब्द महसूस करने लायक हैं ...
ReplyDeleteप्रभावशाली !
शर्म की बात तो ये है की आज ऐसी बातों का ज्यादा विरोध देखने को नहीं मिलता अपने देश में ... व्यवस्था के नाम पे लूटमार ही रह गई है ,,,, जो लूट सकता है वो लेता है ... अगर नहीं लूट पाता तो किसी का जायज हक भी नहीं लेने देता ...
ReplyDeleteआपसे सहमत हूँ , प्रशंसा में शब्द कम पड़ेंगे….बहुत शानदार. :) .
ReplyDeleteReally Pathetic !... Such pictures bring tears in my eyes.... I feel so helpless with this insensitive and cruel govt...
ReplyDeleteसार्थक और जरुरी पोस्ट आँखें खोलने में सक्षम , आभार .............
ReplyDeleteemotional....
ReplyDelete