"इतिहास - दृष्टि बदल चुकी है...इसलिए इतिहास भी बदल रहा है...दृश्य बदल रहे हैं ....स्वागत कीजिए ...जो नहीं दिख रहा था...वो दिखने लगा है...भारी उथल - पुथल है...मानों इतिहास में भूकंप आ गया हो...धूल के आवरण हट रहे हैं...स्वर्णिम इतिहास सामने आ रहा है...इतिहास की दबी - कुचली जनता अपना स्वर्णिम इतिहास पाकर गौरवान्वित है। इतिहास के इस नए नज़रिए को बधाई!" - डॉ राजेंद्र प्रसाद सिंह


17 August 2014

Religion (a syndrome) - धर्म (रोग में अनेक लक्षणों का समावेश)

धर्म- अपहरणकर्ताओं के एक संगठन की तरह होता है जो युद्ध जैसी तैयारी के साथ आते हैं और आपको अचानक पता चलता है कि आप खतरे में हैं. वह आपको स्थिर रहने के लिए कहता है, हिलने पर एकाध को मार देता है. बीच-बीच में भोजन देता है, सवाल पूछने पर धमकाता, मारता-पीटता है. लंबी अवधि के दौरान वह अपने मतलब की चीज़ आपसे लेता है, कभी आपको त्यौहार की मिठाई देता है, उपहार देता है, आपकी कलाई में प्रेम-दोस्ती का धागा बाँधता है.......आप उसकी बातें मानने लगते हैं. समय बीतने के साथ आपको लगने लगता है कि आप उसकी निगरानी में सुरक्षित हैं और वह आपको मानवीय, अच्छा, अपना-सा और प्यारा लगने लगता है. आप भूल जाते हैं कि वास्तव में आप उसकी दहशत में जी रहे हैं.

(Stockholm syndrome की परिभाषा के संदर्भ में)

आप बहुत अच्छे हैं! मैं आपकी वंदना करता हूँ!!
MEGHnet  

No comments:

Post a Comment