"इतिहास - दृष्टि बदल चुकी है...इसलिए इतिहास भी बदल रहा है...दृश्य बदल रहे हैं ....स्वागत कीजिए ...जो नहीं दिख रहा था...वो दिखने लगा है...भारी उथल - पुथल है...मानों इतिहास में भूकंप आ गया हो...धूल के आवरण हट रहे हैं...स्वर्णिम इतिहास सामने आ रहा है...इतिहास की दबी - कुचली जनता अपना स्वर्णिम इतिहास पाकर गौरवान्वित है। इतिहास के इस नए नज़रिए को बधाई!" - डॉ राजेंद्र प्रसाद सिंह


14 June 2015

Ramarajya - रामराज्य

रामायण की कहानी में सीता की अग्निपरीक्षा के बावजूद राम का सीता को घर से निकालना ऐसी कथा है जो भारतीय महिलाओं को 'रामराज्य' की याद दिलाती रहती है. रामराज्य शब्द का अपना व्यंगात्मक अर्थ भी है. जिस ऑफिस में रिश्वत देनी पड़े या बिलकुल भी अनुशासन न हो उसके बारे में कह दिया जाता है कि - 'वहाँ तो रामराज्य है.'
 
कल मैंने एबीपी न्यूज़ पर एक कार्यक्रम देखा. वह डेनमार्क की व्यवस्था पर था जहाँ दूकानों पर दूकानदार नहीं बैठता. लोग खरीददारी करके पैसे निर्धारित बक्से में डाल जाते हैं. रिश्वत के मामले नहीं हैं. मंत्रीगण सादगी से जीते हैं. पब्लिक लाइफ में अनुशासन है. पूरे कार्यक्रम में कहीं भी चर्च नहीं दिखा तो Denmark को गूगल किया और मामला समझ में आया. हमारे गोला (ग्लोब) में Scandinavian देश हैं जहाँ 'ईश्वर' निवास नहीं करता लेकिन वहाँ ईमानदारी निवास करती है. इस क्षेत्र में डेनमार्क, स्वीडन, नार्वे और उनसे जुड़े क्षेत्र फिनलैंड, आइसलैंड, ग्रीनलैंड आदि हैं. एबीपी न्यूज़ के उक्त कार्यक्रम में डेनमार्क की व्यवस्था को रामराज्य कहा गया.

मैंने 'रामराज्य' को राजनीतिशास्त्र की शब्दावली के रूप में कभी नहीं सुना. इसे केवल धार्मिक संदर्भ प्राप्त है. अब डेनमार्क से संदर्भ लेकर यह शब्द भारत में फिर से अपना व्यंगात्मक अर्थ ही दे रहा है. हाँ भई, भारत में 'रामराज्य' है. वाल्मीकि ने राम के 'राज्य' में जो हुआ उसे कथा में कहा है और लोग उसे बेहतर तरीके से जानने लगे हैं.

थैंक्यू ABP News.

No comments:

Post a Comment