"इतिहास - दृष्टि बदल चुकी है...इसलिए इतिहास भी बदल रहा है...दृश्य बदल रहे हैं ....स्वागत कीजिए ...जो नहीं दिख रहा था...वो दिखने लगा है...भारी उथल - पुथल है...मानों इतिहास में भूकंप आ गया हो...धूल के आवरण हट रहे हैं...स्वर्णिम इतिहास सामने आ रहा है...इतिहास की दबी - कुचली जनता अपना स्वर्णिम इतिहास पाकर गौरवान्वित है। इतिहास के इस नए नज़रिए को बधाई!" - डॉ राजेंद्र प्रसाद सिंह


02 January 2014

Hindutva and Manusmriti - हिंदुत्व और मनुस्मृति

जहाँ तक 'हिंदू' शब्द का सवाल है यह शब्द दलितों के लिए जात-पात का बुरा संकेत है और ब्राह्मणों के लिए 'मनुस्मृति' को जारी रखने का खुशी भरा एक संकेत. एक मान्य-सी परिभाषा के अनुसार 'हिंदू वह है जो वेदों में आस्था रखता है' - यहाँ तक तो चलेगा (हालाँकि मैं इसे नहीं मानता) लेकिन मनुस्मृति को हिंदुओं का धर्मग्रंथ मानने में दलितों और शूद्रों को केवल आपत्ति ही हो सकती है. आजकल भारत में जिस 'हिंदूराष्ट्र' को बनाने की कवायद हो रही है उसमें 'मनुस्मृति' का अहि-नाग पहले ही कुंडली मारे बैठा है.

MEGHnet

No comments:

Post a Comment