समुदाय की प्रगति कैसे हो सकती है इसके बारे में बाबा फकीर चंद के साहित्य से और रोंडा बर्न की पुस्तक ‘The Secret’ से जो पढ़ा-जाना है उसके अनुसार हमारे समुदायों की प्रगति और विकास का सरल और कारगर तरीका निम्नानुसार हो सकता है: -
1. संतान को संतान के विचार से उत्पन्न करना ताकि उसकी देख-भाल आप ठीक से करें. शराब पीकर, आपे से बाहर हो कर संतान पैदा न करें.
2. दो से अधिक बच्चे पैदा न करें. इसे राष्ट्रधर्म समझें जो सब धर्मों से ऊपर है.
3. सामाजिक और धार्मिक फिज़ूलखर्ची को छोड़ कर बच्चों की शिक्षा पर व्यय करें.
4. बच्चों का चरित्रनिर्माण करें. उन्हें सकारात्मक विचार दें. अपने देश, समुदाय और परिवार की प्रगति का संस्कार दें.
5. बच्चियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दें यह बहुत महत्वपूर्ण है.
6. आपके समुदाय का कोई व्यक्ति व्यापार में आता है तो उसे समर्थन और उत्साह दें.
7. अपनी प्रगति की प्रबल इच्छा करना आवश्यक है. समुदाय की प्रगति के लिए सामूहिक प्रार्थना सबसे उत्तम तरीका है. प्रातः जहाँ भी हों समुदाय की प्रगति की कामना करें.(Law of attraction)
4. बच्चों का चरित्रनिर्माण करें. उन्हें सकारात्मक विचार दें. अपने देश, समुदाय और परिवार की प्रगति का संस्कार दें....
ReplyDeleteGreat thought!
Regards,
.
Very true. I am following the above sancrosant precepts atleast as mentioned at Sr. No.2. I am having only one son (six years old) for the present and I promise will not have more than two children in future.
ReplyDeleteThanks.
Dear Bhushanji, good informative post...Alcoholism is evil karma,person who consume Alcohol his offspring are suffering from Alcohol addition and its related diseases,.
ReplyDeletebecause. medically it is proved that Alcoholic tendency is transmitted in his offspring due to Genetic transmission..
From :----nitn...