जालंधर, पंजाब में श्री मोहिंदर भगत की अध्यक्षता में ऑल इंडिया भगत सभा का गठन किया गया है जो मेघ समुदाय की एक नई संस्था है. उपर्युक्त फोटो फेस बुक से आज 11-09-2012 को ही मिला है. कुछ विवरण उक्त प्रेस कटिंग के फोटो में उपलब्ध है. अधिक विवरण एवं संस्था के संविधान आदि के बारे में जानकारी की प्रतीक्षा है.
प्रारंभिक रूप से मिली जानकारी इस प्रकार है:-
प्रारंभिक रूप से मिली जानकारी इस प्रकार है:-
'कुछ दिन पूर्व जालंधर के इंद्रप्रस्थ होटल में भगत समाज के अलग-अलग ज़िलों से आए प्रतिनिधियों की बैठक हुई जिसमें “ऑल इंडिया भगत सभा” का गठन किया गया. इस बैठक में विभिन्न ज़िलों से आए प्रतिनिधियों द्वारा सर्व सम्मति से भगत चूनी लाल कैबिनेट मंत्री, पंजाब सरकार को संरक्षक और मोहिंदर भगत जी को अध्यक्ष चुना गया. उन्होंने अपनी समिति के पदाधिकारियों की घोषणा की. यह सभा समाज के ग़रीब और पिछड़े हुए लोगों की भलाई और विकास के लिए कार्य करेगी. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि “ऑल इंडिया भगत सभा” आने वाले समय में पंजाब में भारी समागम के साथ “भगत महा सम्मेलन” का आयोजन करेगी.'
उक्त जानकारी श्री सुशील कुमार भगत जी ने भेजी है. उनका आभार.
No comments:
Post a Comment