"इतिहास - दृष्टि बदल चुकी है...इसलिए इतिहास भी बदल रहा है...दृश्य बदल रहे हैं ....स्वागत कीजिए ...जो नहीं दिख रहा था...वो दिखने लगा है...भारी उथल - पुथल है...मानों इतिहास में भूकंप आ गया हो...धूल के आवरण हट रहे हैं...स्वर्णिम इतिहास सामने आ रहा है...इतिहास की दबी - कुचली जनता अपना स्वर्णिम इतिहास पाकर गौरवान्वित है। इतिहास के इस नए नज़रिए को बधाई!" - डॉ राजेंद्र प्रसाद सिंह


20 September 2011

Meghdhara - Media of Meghvansh - मेघवंश के समाचार-पत्र का प्रकाशन






11 सितंबर 2011 को मैं इंटरनेट खोल कर बैठा था कि जितनी जल्दी हो सके कच्छ, गुजरात से प्रकाशित होने वाले मेघ समाज के नए समाचार-पत्र मेघधारा के उद्घाटन कार्यक्रम को देख सकूँ. और मैं इसे देख पाया. हृदय प्रसन्नता से भर गया. इस प्रकाशन का आइडिया आने, इसके नाम सुझाने की प्रक्रिया और इसके रजिस्ट्रेशन तक के सारे विवरण श्री नवीन भोइया मुझे देते रहे हैं और इन पर लंबी चर्चा होती रही है. अब इस लघु समाचार-पत्र के विमोचन और तत्संबंधी कार्यक्रम के फोटो भी प्राप्त हो गए हैं. इस महत्वपूर्ण क्षण को MEGHnet पर सहेज रहा हूँ. मेघ समाज को बहुत बधाई. साथ ही एक सुझाव है कि इस समाचार पत्र को वे अपनी वेबसाइट पर भी प्रकाशित कर दिया करें. मेरी हार्दिक इच्छा है कि ऐसा एक समाचार-पत्र जम्मू से भी निकले और आपस में सूचनाओं का आदान प्रदान एक गति पकड़े. राजस्थान से पहले ही कई समाचार-पत्र छप रहे हैं यथा- 'हक़दार', 'दर्द की आवाज़', 'उदय मेघ' आदि. मध्यप्रदेश से 'राजा बली समाज' छपता है. ये सभी समाचार-पत्र समुदाय में सूचनाएँ और जानकारी साझा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इसी सिलसिले में अब 'मेघधारा' का नाम भी जुड़ गया है.


MEGHnet


श्री नवीन भोइया द्वारा ईमेल से भेजा विशेष नोट :-


MEGHDHARA INAUGURATION PROGRAM HELD ON 11.09.2011 AT BHUJ-KUTCH.

Inauguration of first mouthpiece of Maheshwari Meghwar community’s mouthpiece ‘Meghdhara’ was held on 11.09.2011 at Bhuj-Kutch. Prominent people from all the 10 Talukas of Kutch District were present in the function. Meghdhara is the first community paper for uniting Meghwars of Kutch, Saurastra, Jamnagar districts of Gujarat.

Shri M. Thennarson, Collector, Kutch was the Chief Guest who inaugurated the magazine. Dr. L.V. Fafal, President of Akhil Kutch Maheshwari Vikas Seva Sangh (a registered Trust popularly also known as All India Maheshwari Youth Federation) welcomed the guests and apprised about need of intellectual unity in the community. Dr. Naresh Keniya invited the guests to take seats on dice. Mrs. Bhartiben Katuva and Mr. Mavjibhai Maheshwari, an award winner Gujarati literature writer and Hon. Editor of Meghdhara anchored the function. Mr. Khim Dhua and Mr. Navin K. Bhoiya arranged live telecast of the function on maheshpanthi website.

Pir-Shri Meghji Nangshi Lalan (religions head of Barmati Panth), Mr. Kanji Bharya, Mr. J P Maheshwari, Directors ICON Nirman Pvt. Ltd., Mr. Ramji Dheda, Businessman, Shri Thennarson, Collector-Kutch, Shri L.V. Fafal and Shri Ramesh Maheshwari (MLA of Kutch) remained present on the dice.

This function was one of the biggest functions in the community in which delegates from Districts like Jamnagar, Rajkot and Ahmedabad were also present along with delegates from Kutch District.

The program was initiated by singing National Anthem to show solidarity as citizen and indigenous inhabitant of India.




----------------------------------------------------------------------------------------------------------

इस समाचार-पत्र के विमोचन से संबंधित जानकारी नीचे दी गई है :-


मेघधारा का प्रकाशन - हार्दिक निमंत्रण - धर्माचार

आप सभी को यह तथ्य विदित है कि हमारा महेश्वरी मेघवाल समाज प्रतिदिन हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. समय के साथ ताल मिलाते हुए नई पीढ़ी संघर्ष करके नए परिणाम ला रही है. हमारे पास जनशक्ति है. ज़रूरत है एक मंच की, एक व्यवस्था की जो हमारे समाज के बंधुओं को एक-दूसरे के नज़दीक लाए और समाज में भावनात्मक एकता सुदृढ़ हो सके. इसी व्यवस्था को कायम करने वाला समाज का प्रतिबिंब एक समाचार-पत्र होता है.

ईमेल से मिला निमंत्रण-पत्र
श्री अखिल कच्छ महेश्वरी विकास सेवा संघ (मुन्द्रा) के तत्वाधान में महेश्वरी समाज के समाचार-पत्र मेघधारा का प्रकाशन शुरू किया जा रहा है. इसी समाचार पत्र मेघधारा के प्रथम अंक के विमोचन के ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बने और सपरिवार पधारने का भाव भरा निमंत्रण स्वीकार करें.

कार्यक्रम का उद्घाटन : पीर श्री मेघजी नांगशी लालण, (अखिल महेश्वरी मेघवाल समाज के धार्मिक प्रमुख)

विमोचन कर्ता : श्री एम. थेन्नारेसन IAS, माननीय कलेक्टर, कच्छ

मुख्य अतिथि : श्री वी. एम. पारघी, IPS, IGP बोर्डर रेन्ज कच्छ

श्री जी. एल. भगत, IRS, कमिश्नर ऑफ इन्कम टैक्स, मुंबई
श्री रमेशभाई महेश्वरी, माननीय धारासभ्य , मुंद्रा मत विभाग

तारीख : 11-09-2011 रविवार, समय  :  सुबह 10.00 बजे
स्थान : श्री लोहाणा समाजवाडी , वी. डी. हाईस्कूल के पास, भुज, कच्छ

इस स्वर्णिम अवसर पर प्रतिभागिता करके समाज का गौरव बढ़ाएँ यही अनुरोध है.
निमंत्रक  : श्री अखिल कच्छ महेश्वरी विकास सेवा संघ मुन्द्रा, कच्छ
(श्री जी. एल. भगत भाग नहीं ले सके.)

समारोह के शुभारंभ में कच्छ के कलेक्टर ने सहयोग दिया
 
कार्यक्रम में दर्शक - एक ऐतिहासिक क्षण

बैनर

Collector Kutch Mr. M. Thennarsan, IAS giving his speech

Felicitation of Pir Auva (Religious Head of Maheshwari Community)

Felicitation of Shri Ramesh Maheshwari, MLA by Shri Vallabh Katuva

First lady professor of our Maheshwari community Mrs. Divyaben Maheshwari

Glimpse of inauguration

Public view during National Anthem

Shri Mavjibhai Maheshwari, Editor-Meghdhara

Smt. Bhartiben Katuva, Mavjibhai, Navinbhai and Mangalbhai

Inaugural front page of 'Meghdhara'

प्रेस विज्ञप्ति :-

9 comments:

  1. यह जानकार ख़ुशी हुई कि मेघ समाज हर मैदान में आगे बढ़ रहा है ., आगे बढ़ना इसका जन्मजात हक़ है . दूसरों का हक़ बाद में है , पहला हक़ इसका है . यह समाज जिस समुदाय का वास्र्विक अंग है वह पांच हज़ार साल पहले भी सबसे आगे था . इनकी सभ्यता को नष्ट करने वाले और इन्हें दास और दस्यु कि उपाधि देने वाले तब केवल लुटेरे और गडरिये हुआ करते थे ., अपने अच्छे लोगों के उपदेश को वे अपनी पीठ पीछे ऐसे ही डाल चुके थे जैसे कि आज कन्या भ्रूण हत्या करने वाले डाल चुके हैं ., मेघ समाज सत्य को उसकी पूर्णता में पाए, नए पात्र के शुभारम्भ के अवसर पर हम यही प्रार्थना प्रभु पालनहार से करते हैं .

    ReplyDelete
  2. This comment has been sent by Mr Navin Bhoiya via email:-

    Navin Bhoiya ✆ to me

    Dear Sir,

    Please accept my sincere thanks and gratitude for preparing a nice presentation on Meghdhara. This will gives us exposure with our North Indian Meghwal Associations.
    I have forwarded the same to our group and friends. Thank you once again.

    ReplyDelete
  3. Good opening...Congratulation to all friends.

    ReplyDelete
  4. हार्दिक शुभकामनायें स्वीकार करें...साथ ही मेघ समाज को भी बधाई....

    ReplyDelete
  5. इस जानकारी को अपने ब्लॉग के माध्यम से मेघजनों के बीच पहूंचाने के लिए आदरणीय भारत भूषणजी भगत का धन्यवाद एवं आभार.

    ReplyDelete
  6. NEW MEGH VERRY HAPPY HAPPY OF THE ALL MEGHJAN AND GOOD DEVELOP AND BACK MEGHJAN TO ALL MEGHJAN TO COVER IN MEGHDHARA

    AMRUT D VADA

    ReplyDelete
  7. with the blessing of dhani matang our maheshwari samaj became a milstone in every field.........

    ReplyDelete
  8. Este blog foi... como dizê-lo? Relevantes!!!!
    Finalmente achei algo que me ajudou. Kudos!

    ReplyDelete