On the occasion of birthday celebrations of Shaheed-E-Azam Bhagat Singh, Bhagat Mahasabha,y Pathankot, Punjab organized a rally in the streets of the city. They registered a strong presence felt amongst the various programs held in the city. Indeed a very good start.
It was for the first time that such a rally was organized by youth of Megh Bhagat. Young ladies participated with enthusiasm. Ms. Asha Bhagat (Team- Santosh Bhagat, Krishna Bhagat, Sunita Bhagat, Kavita Bhagat, etc.) and Mr. Girdhhari Lal Bhagat (Team- Somnath Bhagat, Shashi Bhagat, Rinku Bhagat, Jagdish Bhagat, etc.) were the main inspiration. The rally was praised in the city. There was good The Media coverage and encourgament from the elderly people.
Let us see, now, how does Mahasabha evaluate the rally and is prepare for the next program. It is heard that Kabir Temple is being considered as the next activity.
Remaining narrative follows through pictures:
शहीद-ए-आज़म भगत सिंह के जन्म दिन पर भगत महासभा ने पठानकोट, पंजाब की गलियों में से रैली निकाली. और उस दिन शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज की. बहुत अच्छी शुरूआत.
उल्लेखनीय है कि ऐसी रैली मेघ भगत समाज के युवावर्ग ने पहली बार निकाली थी. इसमें युवतियों ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया. सुश्री आशा भगत (टीम- संतोष भगत, कृष्णा भगत, सुनीता भगत, कविता भगत आदि) और श्री गिरधारी लाल भगत (टीम- सोमनाथ भगत, शशि भगत, रिंकू भगत, जगदीश भगत आदि) इसके मुख्य प्रेरणास्रोत रहे. शहर में इस रैली की प्रशंसा हुई. मीडिया ने इसे बहुत कवरेज दी और बुज़ुर्गों ने खूब प्रोत्साहित किया.
अब देखना है कि इस कार्यक्रम का मूल्यांकन महासभा कैसे करती है और आगामी कार्यक्रम क्या बनाया जाता है. सुना है कबीर मंदिर पर विचार किया जा रहा है.
तस्वीरों के माध्यम से शेष कथा इस प्रकार है:
No comments:
Post a Comment